उज्जैन। श्री पावन धाम गोशाला हिंदू संगठन ने अनिल बाथम का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष लखन बाथम, हिंदूवादी नेता दिनेश बाथम के नेतृत्व में कमल कुमावत, गोपाल गुरु, भैरू सिंह, गोपाल बोडाना, कालू सौरभ बाथम, राजेश चौहान, बंटी भाई, गोपाल बाथम, लाला यादव, दीपक राज किशन बाथम, भैरवनाथ मित्र मंडली रूईगढा ने अपने घर आने की खुशी में अनिल बाथम का स्वागत किया। दिनेश बाथम, लखन बाथम ने कहा कि हिंदू संगठन को आगे की गति देकर उच्च स्तर की ओर ले जाया जाएगा। पावन धाम संगठन के समस्त पदाधिकारी, गो रक्षा धर्म के रक्षा के लिए और हिंदू योद्धा बड़ी ईमानदारी और लगन से काम कर रहे हैं।