उज्जैन। शास्त्री नगर मैदान पर उज्जयिनी स्पोर्ट्स क्लब की एक दिवसीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता हुई। प्रदेश की 22 टीम ने भाग लिया। ललित सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ जया मिश्र, डॉ कात्यायान मिश्र, एएसपी नीतेश भार्गव एवं अनिल सिंह चंदेल थे। विजेता पिपलियाहाना, उपविजेता विजय स्पोर्ट्स उज्जैन और मंदसौर, सीटीसी इंदौर तीसरे स्थान पर संयुक्त विजेता रही। संस्था ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ जया मिश्र ने कहा कि इस तरह खेलों के आयोजन करते रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढी नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर होगी।