उज्जैन। आकार सांस्कृतिक सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान में 10 दिवसीय विभिन्न भाषाओं और बोली पर केंद्रित कार्यशाला लोकरंग फागुन के संग हुई। समापन 20 मार्च को शाम 5.30 बजे से होगा। संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से कार्यशाला में 60 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने प्रशिक्षण लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अर्पण भारद्वाज, निरंजन पांडा, श्रीपाद जोशी, डॉ गोविंद गंधे, डॉ एसके सलूजा, माया नारायणी, स्नेहलता सोगानी आदि रहेंगे। डॉ हरिहरेश्वर पोद्दार ने बताया कि अधिक से अधिक कलारासिक पधारकर ब्रज की लठ्ठमार और फूलों की होली का आनंद लें। संचालन पं. सुदर्शन अयाचित करेंगे।