उज्जैन। कलागुरु स्व.प्रो. रामचंद्न भावसार के जन्मदिवस पर अभिरंग सभागृह में स्मरणाजलि हुई। प्रो. रामचंद्र भावसार के व्यक्ति चित्र पर माल्यार्पण किया। सांसद अनिल फ़ीरोज़िया की माताजी ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर प्रो.आलोक भावसार का सारस्वत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मोहन गुप्त थे। सारस्वत अतिथि प्रो. हरिमोहन बुधौलिया थे। प्रो अर्पण भारद्वाज नें प्रो. भावसार द्वारा सृजित स्वामी विवेकानंद के मूर्ति शिल्प एवं वाग्देवी के चित्र का उल्लेख किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रीति जोशी ने स्वागत भाषण दिया। सह संयोजिका डॉ रोशनी यादव एवं डॉ सविता अरोरा ने स्वागत किया। सनातन उपाध्याय, सुमन डोंगरे, सुनिला गुप्ता, हर्षा चेतवानी, महक, नितिन नागदेव, सखा पहवा, हिमांशी चौबेएवं भावसार परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे। संचालन डॉ. पांखुड़ी वक्त ने किया।