उज्जैन। सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान की साधारण सभा हुई। सचिव नमन बिलाला ने बताया कि हमारा उद्देश्य जैन समाज में एकता बनाए रखना हैं। पार्टी का शुभारंभ मंगलाचरण से किया। संयोजक रोहिल जया बड़जात्या, रजत प्रवी सोनी, ज्ञायक नेहा जैन, अंकुश निधि जैन थे। सभी विजेताओं को सम्मानित किया।