उज्जैन। आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की गुरू शिष्य परंपरा में उज्जैन के वैद्य विनोद बैरागी को फैलोशिप देकर सम्मानित किया। डॉ. राजेश कोटेचा, वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ने वैद्य बैरागी को शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से सम्मानित किया। देशभर के13 लोगों को फैलोशिप सम्मान दिया गया। गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर के कुलपति डॉ. मुकुल पटेल, वैद्य मनोज नेसरी, डॉ. जयंत पुजारी, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. वंदना सिरोहा एवं एस.एन पांडेय के अतिरिक्त गुरू शिष्य परंपरा मे देशभर के गुरूजन एवं शिष्यगण तथा गणमान्य वैद्य उपस्थित थे।