उज्जैन। मंगल सेवा समिति एवं युवा मंच सत्संग समिति के विशेष स्वास्थ्य शिविर में 2 सौ मरीजों की जांच हुई जिसमें 35 मरीज विभिन्न बीमारी के पाए गए। जिनको बड़ौदा गुजरात में इलाज के लिए ले जाया जाएगा। सुबह 8 बजे महाकाल परिसर हीरा मिल रोड शिविर स्थल से इलाज के बाद सभी को वापस इसी स्थान पर छोड़ा जाएगा। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक महंत राजेंद्र भारती हैं। मुख्य अतिथि रघु सेठ, धर्मेंद्र गुप्ता, नारायण सिंह भाटी, दिलीप परमार थे। भाजपा नेता आजम शेख, बलराम सिंह, राजेश गुप्ता, किशोर सिंह, विपिन सोलंकी के प्रयास से स्वास्थ्य शिविर हुआ।