उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने नगर गैर आयोजन समिति संयोजक प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, सत्यनारायण चौहान, अनिल गुप्ता, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुंवाल, सुगन बाई बाघेला एवं उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी योगेंद्र पटेल के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी ने बताया अनुमति एवं कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर को, सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को, चिकित्सीय व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को तथा महाकाल मंदिर में गुलाल अर्पित कर पुजन अर्चन करने की अनुमति के लिए विधिवत पत्र प्रेषित किए गए है। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गैर का जनता भरपूर आनंद ले। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्तआशीष पाठक नेशहरवासियों से अपील कि है कि वे शहर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने के लिए नगर ग़ैर में आएं।