उज्जैन। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मार्च को विमेंस एंपावरमेंट मंथ के रूप में मना रहा है। उज्जैन शाखा ने महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार एवं होली मिलन किया। सेमिनार में मिसेज ब्यूटी एमपी प्रतिभा शर्मा एवं रुचिरा नेरकर ने सभी को मार्गदर्शन दिया। संचालन सीए अंकिता जैन, आस्था ओरा, निधि मनीष राठी एवं रजनी गुप्ता ने किया। चेयरमैन आकृत जैन ने बताया कि उज्जैन के अलावा देवास के मेंबर्स ने भी भाग लिया। आशीष तोतला, अनीश चौधरी, मनीष राठी, रितेश तलरेजा एवं आतुष जैन ने स्वागत किया।