उज्जैन। चैत्र कृष्ण पक्ष दूज (द्वितीय) तिथि पर अंकपात क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त मंदिर में महाआरती कर मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाया। होली की भाई दूज के महापर्व पर बहन ने भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना की। मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अमित श्रीवास्तव ने सभी से आग्रह किया कि 4 मई को प्रकट उत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर एवं मिल- जुलकर कर भाग लें। समाज का युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है। कायस्थ समाज के परिवारों से आग्रह किया कि युवक एवं युवती चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में अपना पंजीयन कराएं। युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, गणेश गौड, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, भारत सक्सेना सहित समाजजन एवं मातृशक्तियां उपस्थित थी।