उज्जैन। खंडेलवाल प्रगति मंडल ने होली मिलन समारोह किया। इस वर्ष कवि सम्मेलन के रूप में शहर के कवि नरहरि ईनाणी, रेनू ईनाणी ने कविता पाठ किया। संस्था के पीआरओ बीके खंडेलवाल ने बताया कि अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, सचिव प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहनलाल खंडेलवाल ने भवानीमंडी से आए कवि महेश खंडेलवाल एवं उज्जैन के नरसिंह ईनाणी, रेनू ईनाणी का सम्मान किया।कवित्री रेणु ईनाणी ने होली के अवसर पर भगवान कृष्णा के ऊपर स्वर लिखित गीत सुना कर सभी का मन मोह लिया। सरोज झालानी, गोपाल खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, प्रकाश खंडेलवाल दूधवाले, प्रकाश भीमवाल, उमेश खंडेलवाल आदि समाज बंधु उपस्थित थे। संचालन प्रकाश गुप्ता ने किया। आभार रामेश्वर बढ़ाया ने माना।