उज्जैन । रंगपंचमी पर कल मालवी रापट रोलिया होगा। श्री कृष्ण के आंगन में सुबह 9 बजे से यह होगा। स्वर्णिम भारत मंच नगर गैर का भी स्वागत करेगा। संयोजक जयंत सिंह गौर ने बताया कि मंच के तत्वावधान में गोपाल मंदिर पर रंगपंचमी पर मालवी रापट रोलिया सुबह 9 बजे से होगा। शहर वासी देशी होली खेलेंगे। स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव का कहना है कि पुराने लोग बताते थे कि 40 साल पहले गोपाल मंदिर पर होली होती थी लेकिन धीरे धीरे लोग पुराना शहर छोड़कर नए शहर में चले गए, जिससे भगवान श्री कृष्ण का आंगन सुना हो गया। स्वर्णिम भारत मंच के प्रयासों से रंगपंचमी को मालवी रापट रोलिया शुरू किया गया था। बरसो की मेहनत अब साकार होने लगी है। रापट रोलिया में देशी टमाटर, मुल्तानी मिट्टी और फूलों के रंगों का उपयोग होगा। गोपाल मंदिर प्रशासक अजय धाकरे ने हर्ष जताया कि रंगपंचमी महोत्सव हम लोग स्वर्णिम भारत मंच के सहयोग से बड़ी धूम धाम से मनाते है।