उज्जैन। अभा उपभोक्ता उत्थान संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन में होगा। तैयारियों के लिए उज्जैन संभाग के जिलाध्यक्षों की एक बैठक हुई। जिलाध्यक्ष रवि यादव ने बताया अधिवेशन को लेकर बैठक हुई। इसमें सुनील धुरैया, अजय चौधरी, ओम भारद्वाज, आनंद बागोरिया, दीपाली सोनवाले आदि ने अपने विचार रखे। अलग कार्यों की समितियों के गठन का सुझाव भी दिया। आभार अभिषेक भारद्वाज ने माना। संचालन ओम भारद्वाज ने किया।