उज्जैन। पिपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर रंगोत्सव आज 18 मार्च को रात 8 बजे से किया जाएगा। मंदिर के गादीपति पं. चंदन श्याम नारायण व्यास ने बताया कि रंगोत्सव में बाबा गुमानदेव हनुमान को शास्त्रोक्त रीति से मंत्रोच्चार के साथ अबीर एवं गुलाल लगाकर होली खेलेंगे। चांदी की पिचकारी से टेसू के फूलों से तैयार किया रंग बाबा गुमानदेव को अर्पित किया जाएगा। शाही ठंडाई देंगे।