उज्जैन। ग्रीष्मकाल में पक्षीगणों की जीवन रक्षा के लिए निर्झर 12 हजार जल व अन्न पात्र देगी। संस्था के सदस्य व पदाधिकारीगण उपहार स्वरूप अन्न व जलपात्र देंगे। प्राप्तकर्तागण को पक्षी रक्षा व संरक्षण संकल्प पत्र भरना होगा। समापन अवसर पर पक्षी संरक्षकगणों को पक्षी प्रेम खग, सखा, जटायु, बर्ड स्टार, प्लाय स्टार अवार्ड देंगे। जानकारी ज्योति पटेल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *