उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार के दूसरे बजट में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने   शब्द का सर्वाधिक सदुपयोग करते हुए सड़कसिंचाई, स्वास्थ्यसिंहस्थ, स्टेडियमस्टार्टअप, सहकारी बैंकोंसंग्रहालयों, स्मारकोंसोलर पार्क,स्वच्छ भारत मिशनसमृद्ध गांव, साहित्य, सफेद (श्वेत) क्रांति, संबल योजना के लिए 7 सौ करोड़ रुपए तक की गहन संभावनाओं का प्रयास किया है। बजट प्रस्तावों में बुनियादी ढांचे के लिए 70,515 करोड़ रु., स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास के लिए 50,333 करोड़ रु., शिक्षा के लिए 44,826 करोड़ रु. और कृषि के लिए 58,257 करोड़ रु. आवंटित किए हैं।बजट में कुल 15 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित करते हुए, गरीबों को अनाज के लिए 7,132 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *