उज्जैन। रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब अवंतिका को विभिन्न श्रेणियां में कई अवार्ड दिए गए। क्लब के अध्यक्ष दिनेश राठौर को डायनामिक प्रेसीडेंट एवं रवि श्रीमाली को आउट स्टेंडिंग सेक्रेटरी का अवार्ड दिया। इस अवसर पर रवि श्रीमाली, शरद कुमार शर्मा, डॉ .दीपक जैन, शशांक दुबे, विजय मित्तल, अशोक भाटी उपस्थित थे।