उज्जैन। रंग द्वार देवास गेट पर 17 मार्च को शाम 5ः30 बजे कड़ाव का पूजन होगा। अरूण वर्मा ने बताया कि 19 मार्च को सुबह 10 बजे से गणेश मंदिर देवासगेट पर रंगपंचमी महोत्सव होगा। अरुण वर्मा मित्र मंडली, गोविंदा नारायणा समूह, दिशा छात्र संगठन ने शामिल होने के लिए नगर न्यौता भेजा।