उज्जैन। प्रयाग से आए अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का स्वागत महाकाल शयन आरती भक्त परिवार ने किया।
इस दौरान महेंद्र कटियार, खेमसिंह तोमर, बबिता हटकरे, पंकज जैन, उज्जवल गौड, अनुदीप गंगवार, राजेश अग्रवाल, पं. रमन त्रिवेदी आदि मौजूद थे। चर्चा में भक्त मंडल ने कहा कि उज्जैन में भी सारी व्यवस्थाएं भक्तों को मिले। इस पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सब महाकाल संभालेगा। इस दौरान अन्नपूर्णा गिरी महामंडलेश्वर भी मौजूद थे।