उज्जैन। अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में दिव्यांग बच्चे, युवा एवं बुजूर्ग राम के रस में ऐसे डूबे कि वातावरण ही राममय हो गया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया होली पर विश्व प्रसिद्ध गोपाल शर्मा, सुखदेव शर्मा, कौशलेंज्र शर्मा और राघवेंद्र शर्मा ने भजन संध्या की। सुधीर भाई गोयल, कांता भाभी, मोनिका व गोरी दीदी ने अतिथियों का स्वागत किया। शर्मा बंधुओं ने सेवाधाम पर गीत की रचना की। भोली अग्रवाल एवं सनी ने गीत व आश्रम के विशेष बच्चों ने लेझीम एवं लाठी-काठी का प्रदर्शन किया।