उज्जैन। प्रख्यात चित्रकार प्रो. आरसी भावसार के जन्मदिन पर अभिरंग नाट्य गृह (कालिदास अकादमी) में स्मरणांजलि होगी।
संयोजक डॉ. प्रीति जोशी ने बताया कि अध्यक्षता डॉ. श्रीकृष्ण जोशी करेंगे। प्रमुख अतिथि डॉ. मोहन गुप्त, सारस्वत अतिथि प्रो. हरिमोहन बुधौलिया होंगे। सहसंयोजक डॉ. रोशनी यादव, डॉ. सविता अरोरा के अनुसार इस दौरान प्रो. आलोक भावसार का सारस्वत सम्मान किया जाएगा। प्रमुख वक्ता प्रो. विजयकुमार सीजी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्रो. रामराजेश मिश्र, डॉ. गोविंद गंधे, प्रो. केदारनारायण जोशी, प्रो. शिव चौरसिया, डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया मौजूद रहेंगी। सूत्रधार डॉ. पांखुरी वक्त होंगी।