उज्जैन। पूर्व किक्रेट खिलाड़ियों का मिलन समारोह खाक चौक पर हुआ। पूर्व क्रिकेटर मनीष धेप्ते, केशिव षोडशी के नेतृत्व में यह हुआ। सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान किया। कुछ क्रिकेटर्स ने हास्य व्यंग्य किया तो कुछ क्रिकेटर्स ने अपनी आवाज में गीत गाए। डांस मस्ती में सारे क्रिकेटर्स झूम गए। कैलाश सोनी ने अपनी कविताओं से तालियां बटौरी, वहीं जोस चाको ने मेमोरी से दो लाख आंकड़े याद रखने का लोहा मनवाया। परिकल्पना पूर्व क्रिकेटर कैलाश सोनी सार्थक ने की थी। मार्गदर्शक पूर्व रंजी खिलाड़ी मुकेश साहनी थे। पूर्व क्रिकेटर अनिल गोराना, अतुल गुप्ता, शैलेष साहनी, बब्बी तिवारी, दीपक धींग, गोपाल यादव व निशिकांत पंड्या मौजूद थे।