उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के जन्मदिन पर बोहरा समाजजन ने पक्षियों के लिए 1 हजार से अधिक बर्ड फीडर बांटे। कमरी मार्ग स्थित मज़ार ए नजमी परिसर में मुंबई से आए सैयदना के भतीजे मुफद्दल भाई जमील की उपस्थिति में यह किया गया। मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने बर्ड फीडर बोहरा समाज सहित अन्य समाजजनों को दिए। बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर भाई मोय्यादी ने बताया कि गौरैया को बचाने के लिए बुरहानी फाउंडेशन और प्रोजेक्ट राइज के साथ मिलकर एक पहल शुरू की है। कमरी मार्ग स्थित मजारे नजमी पर बर्ड फीडर दिए है। इस दौरान आमिर शेख खोजेमा भाई बड़वानी वाला, शेख शब्बीर भाई बूंदीवाला, शेख युनूस भाई उदयपुरवाला और शेख यूसुफ भाई लतीफ आदि मौजूद थे।