उज्जैन। भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस चेटीचंड महोत्सव में गीता कॉलोनी स्थित वरूण देवता भगवान झुलेलाल मंदिर में भजन संध्या होगी। इसमें चित्रांश केसवानी भजन गाएंगे। शिप्रा की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। उक्त निर्णय पूज्य सिंधी साहिति पंचायत, राष्ट्रीय सिंधी महिला मंच एवं माधव नगर पंचायत की बैठक में लिया। दीपक बेलानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अर्जुनदास खत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में महोत्सव का संयोजक रमेश गजरानी, दीपक राजवानी, सहसंयोजक विनोद लुल्ला, अशोक राजवानी को बनाया गया। बैठक में श्रीकांत माखीजानी, डॉ. सुनील खत्री, अशोक कोटवानी आदि मौजूद थे।