उज्जैन। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयति सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विक्रमोत्सव में दो दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला होगी। प्रथम दिवस बटीक ब्लॉक प्रिंट, माटी कला शिल्प, झाड़ू शिल्प एवं काष्ठ शिल्प का प्रशिक्षण देंगे।
इस दो दिवसीय कार्यशाला को लेकर संत रविदास हस्तशील एवं हथकरघा विकास निगम, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला बोर्ड ने अपनी महती भूमिका अदा की है। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बटीक, माटीकला, झाड़ू शिल्प एवं काष्ठ शिल्प के अनुभवी हस्तशिल्पियों ने अनुभव साझा किए। जयति सिंह ने स्व-सहायता समूह सदस्यों को स्वरोजगार करनेके लिए प्रेरित किया। उन्हें हर संभव मदद करने करने का विश्वास दिलाया।