मुख्यमंत्री नेअखाड़ा परिषद अध्यक्ष और साधु संतो पर पुष्पवर्षा कर खेली होली
उज्जैन। साधु संतो का स्नेह और आशीर्वाद इस जन्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है। महाकालेश्वर की उज्जयिनी नगरी आध्यात्म, भारतीय दर्शन, धर्म, गणित, चिकित्सा, धनुर विद्या और शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में हमेशा से विख्यात रही है। भगवान श्री कृष्ण ने यहां सांदीपनी गुरु से शिक्षा प्राप्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अग्रणी राष्ट्र बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह बात अभा अखाड़ा परिषद के होली के रंग,साधु संतो के संग कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गौशालाओं को बढ़ावा दे रहे है। दूध उत्पादन पर भी बोनस दिया जाएगा। शराब को जगह दूध को बढ़ावा मिलेगा। ढोल, डमरू, वेद ऋचाओं की गूंज के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को रविंद्र पूरी ने गुलाल लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी।