उज्जैन। महाकाल वन में भक्तों ने होली खेली और भजनो के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाई। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र कटियार, खेम सिंह तोमर ने बताया कि पं. रमन त्रिवेदी, संजय चतुर्वेदी, बबीता हटकेरे मौजूद थे। अनुदीप गंगवार ने बताया कि सभी भक्तों को ठंडाई पिलाई। महिला अध्यक्ष दुर्गा यादव, शैलेंद्र दुबे, अजय करके, उषा परमार आदि मौजूद थे।