उज्जैन। होली पर्व पर बैस राजपूत समाज की गैर धर्मशाला से निकली। शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंचकर रंग डालकर परंपरा का निर्वहन किया। गैर के बाद समाज की बैठक हुई। समाज में चल रही कुरीतियों पर अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अनूपसिंह राणा, महेंद्रसिंह बैस एवं सुरेंद्रसिंह चौहान ने बड़े आयोजन कम करने एवं समाज को संगठित करने के लिए बात कही। आभार शैलेंद्रसिंह चौहान ने माना।