उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल आज 16 मार्च को शाम 7 बजे से फाग उत्सव व भव्य भजन संध्या करेगा। महाप्रसादी होगी। भगवान को छप्पन भोग लगाकर फूलों की होली खेली जाएगी। इत्र की बौछार होगी। अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी।
अध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में भजन गायक जय्यू महाराज, हर्ष शर्मा भजन करेंगे। दीपेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, इंद्रेश अग्रवाल सहित संपूर्ण अग्रवाल नवयुवक मंडल, पंचायत न्यास, महिला मंडल ने फाग उत्सव, भजन संध्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।