उज्जैन। परंपरा अनुसार प्रयाग कुंभ के बाद काशी में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के नए पंच के चुनाव हुए। महासभा द्वारा वरिष्ठ अध्यक्ष (आजीवन) पद पर श्रीमहंत प्रेम गिरि एवं श्री महंत उमाशंकर भारती जी को नियुक्त किया। सभापति एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर श्रीमहंत मोहन भारती के नाम की पुकार की। महामंत्री पद पर श्रीमहंत महेश पूरी एवं श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी के नाम की पुकार हुई।