उज्जैन। सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जनअभियान परिषद की संभागीय समिक्षा बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ डॉ.बकुल लाड, शिवप्रसाद मालवीय ने किया। बैठक की अवधारणा से शिवप्रसाद मालवीय ने परिचित कराया। उद्घाटन वक्तव्य में डॉ.बकुल लाड ने कहा कि परिषद जो कार्य कर रहा है उसको समाज तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। बैठक में जिला समंवयक देवेंद्र शर्मा, रत्नेश विजयवर्गीय, तृप्ती बैरागी, विष्णु नागर आदि उपस्थित थे। संचालन प्रेम सिंह चौहान ने किया गया। आभार जय दीक्षित ने माना।