उज्जैन। निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में निगम का विषेश सम्मेलन हुआ। जलप्रदाय योजना में निविदा जारी करने के प्रकरण पर सर्वानुमति एवं ध्वनीमत से स्वीकृति दी गई। यह योजना सिंहस्थ को दृष्टिगत रख महत्वूपर्ण है। शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस योजना में शहर में तीन स्थानों हरियाखेड़ी, गऊघाट तथा अंबोदिया में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे। पूर्व में संचालित ट्रीटमेंट प्लांटों का रिनोवेशन किया जाएगा। 17 उच्च स्तरीय टंकी बनेंगी। गंभीर डेम एवं क्षिप्रा नदी पर इंटेकवेल बनेंगे। विशेष सम्मिलन में महापौर मुकेश टटवाल, नेताप्रतिपक्ष रवि राय सहित एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदगणों ने भाग लिया।