उज्जैन। वार्ड 36 में दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से 75 लाख रुपए की लागत से विभिन्न मार्गाे पर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण कराया जाना है। इसका भूमि पूजन निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने किया। उद्यान में लगाई गई नवीन डेकोरेटिव हेरिटेज पोल्स एवं लाइट का लोकार्पण किया। एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने बताया कि वार्ड 36 में भूमि पूजन में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण के तहत डामरीकरण, सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, नाला निर्माण, चैंबर निर्माण, लोकमान्य तिलक उद्यान में डेकोरेटिव हेरिटेज पोल्स एवं लाइट का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया, सुरेंद्र मेहर, नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव, आनंद खींची, दीपक सोलंकी, घनश्याम राठौर एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।