उज्जैन। कृष्ण-सुदामा की मित्रता स्थली नारायणा धाम में होली एवं पूर्णिमा होली खेली गई। सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर में कृष्ण-सुदामा का पूजन कर ध्वज यात्रा शुरु हुई। पूरे नारायणा धाम में श्री कृष्ण ने हाथी पर सवार होकर भ्रमण किया। चल समारोह मार्ग में कृष्ण सुदामा की आरती की। पुष्पों के साथ गुलाल वर्षा की।अतिथि राजेश धाकड़, बहादुर सिंह चौहान एवं सुधीर भाई गोयल सेवाधाम, सुनील गुरूजी नाहरगढ, बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि थे। नारायणा धाम में बरसाना कि होली जैसा ही आनंद था।आयोजन समिती के केशर सिंह पटेल ने बताया कि होली एवं पूर्णिमा पर फाग उत्सव का आनंद लिया। श्री कृष्ण सुदामा धाम उत्सव समिति की मुख्य भूमिका रही। मुख्य रूप से सेवाराम आंजना, पवन गोयल, केसर सिंह आंजना, संजय आंजना, सरपंच भगवान सिंह गोयल के साथ ही सहयोगी युवा मित्र मंडल आदि का अथक प्रयास रहा।