चिड़ार समाज की गुलाल गैर 14 मार्च को निकलेगी
उज्जैन। चिड़ार समाज 14 मार्च को गुलाल गैर निकालेगा। समाजजन एक साथ गमी वाले परिवारों पर रंग डालने निकलेंगे।
संयोजक मूलचंद सोनी ने बताया कि मोहन नगर चौराहा स्थित अंबे माता मंदिर से सुबह 8.30 बजे समस्त समाजजन एक साथ एकत्रित होकर निकलेंगे। समाजजन आगर रोड़, मोहन नगर, पुष्पांजलि नगर, सुदामानगर, निजातपुरा, नगरकोट होते हुए पाटपाला पहुंचेंगे।