उज्जैन। चेटीचंड पर सिंधी पंचायत की राष्ट्रीय महिला विंग के सहयोग से गीता कॉलोनी स्थित वरूण देव झूलेलाल मंदिर में महाआरती के साथ भजन संध्या होगी। कटनी के चित्रांश केसवानी भजनों की प्रस्तुति देंगे। दीपक बेलानी ने बताया कि चेटीचंड पर होने वाली भजन संध्या महाआरती को लेकर राष्ट्रीय महिला विंग की बैठक हुई। इस दौरान महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया। अध्यक्ष दीपा वासवानी, सचिव नेहा मोटवानी, संरक्षक दीपा खत्री, लता जिनवाणी, सोनिया शर्मा, भावना भाटिया आदि मौजूद थी। भजन संध्या को सफल बनाने का अनुरोध मोहन वासवानी, चंदनीराम जेठवानी, पार्षद दिव्या बलवानी, पूर्व पार्षद रिंकू बेलानी, दीपक राजवानी, महेश गंगवानी ने समाजजनों से किया है।