उज्जैन। मध्यप्रदेश में भू माफिया सरकार, भ्रष्ट सरकार, किसान विरोधी सरकार है। हम कहीं भी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम जनता के साथ खड़े हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। हरीश चौधरी, संजय दत्त, जीतू पटवारी, विधायक महेश परमार, दिनेश बोस, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पवार आदि ने संबोधित किया। स्वागत भाषण मुकेश भाटी व कमल पटेल ने दिया। चौधरी ने कार्यकर्ताओ को सड़क पर उतरकर जनता के लिए लड़ाई लड़ने व एक साथ खड़े होने की बात कही। एक मजबूत संगठन जीतू पटवारी के साथ निर्माण करेंगे। जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। कार्यकर्ताओं से इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया। प्रदेश सरकार अपने वादे अनुसार कार्य करे। परमार ने कहा सारे भूमाफिया, शराब माफिया मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हैं। सम्मेलन को दिनेश जैन बोस, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, माया त्रिवेदी, चेतन यादव ने संबोधित किया। संचालन अमित शर्मा ने किया। आभार डॉ रवि राय ने माना।