उज्जैन। शंकरपुर बलाई समाज समिति 25वां सामूहिक विवाह सम्मेलन करेगी। अध्यक्ष रणजीतसिंह सिसौदिया ने बताया कि शंकरपुर में 6 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे। पंजीयन 15 फरवरी से किए जा रहे हैं। डॉ. मोहन मालवीय, शुभम परिहार, मेहरबानसिंह देदलिया आदि ने समाजजनों से सम्मेलन में पधारकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।