उज्जैन। सप्ताह में एक बार चलने वाली इंदौर-नागपुर ट्रेन को भुसावल तक बढ़ाए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र समाज उज्जैन, देवास, इंदौर के 250 से अधिक सदस्यों ने ज्ञापन केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी को दिया। सद्गुरू गजानन महाराज मंदिर इंदौर के अध्यक्ष अरूण खन्ना, उज्जैन व महाराष्ट्र समाज के मिलिंद पंहालकर, दिवाकर कोठालकर सहित समाज के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को इंदौर में इंदौर-नागपुर ट्रेन नंबर 12913-12914 को भुसावल तक बढ़ाने की मांग की। गजानन महाराज मंदिर जाने आने के लिए सप्ताह में एक दिन सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो सके। समाजजनों ने कहा कि उक्त गाड़ी 10.40 घंटे नागपुर में यार्ड में पड़ी रहती है। इस अवधि में उक्त ट्रेन को भुसावल तक बढ़ाया जाए। इस अवसर पर नितीन गड़करी ने आश्वासन दिया कि वह उक्त मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ध्यान में लाएंगे। इस अवसर पर भालचंद्र पिंपरीकर पुना, हर्षिता भराड़े एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।