उज्जैन। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी से किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने लैंड पूलिंग योजना का विरोध किया व संरक्षण मांगा। किसान संघर्ष समिति ने ज्ञापन भी रवींद्र पुरी को दिया। किसानों का संरक्षण करने की मांग की। महाराजश्री ने किसानों से लगभग 2 घंटे तक चर्चा की। इस अवसर पर किसानों के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती, पूर्व बार अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला, मानाजी राव आंग्रे, गोविंद शर्मा दादा, तोलाराम पटेल आदि व बड़ी संख्या में किसानजन उपस्थित थे। किसान संगठन समिति की 12 मार्च को सुबह 10 बजे गायत्री मंदिर मुरलीपुरा पर बड़ी बैठक होगी।