उज्जैन। 8 से 10 अप्रैल तक होने वाले त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव के लिए दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट नमकमंडी ने चंद्रप्रभु धर्मशाला में बैठक की। मंदिर ट्रस्ट के सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि बैठक में देवेंद्र कांसल ने गत वर्ष का हिसाब दिया। 2025 की महावीर जयंती के लिए नितिन डोशी को मुख्य संयोजक नियुक्त किया। कमेटी को विस्तारित रूप देकर कार्यक्रम की सफलता का दायित्व सौंपा। बैठक में महावीर जयंती के कार्यक्रमों को ओर अधिक उत्कृष्ट स्वरूप देने की चर्चा की गईं। 14 मार्च को एक बैठक अतिशय क्षेत्र जयसिंह पुरा में होगी जिसमें सदस्यों के सुझाव लिए जाएंगे। अध्यक्षता विमल जेसवाल ने की। संचालन अनिल गंगवाल ने किया। आभार शैलेंद्र जेसवाल ने माना।