उज्जैन। कंफेडरेशन ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया क्रेडाई के उज्जैन चैप्टर की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अतुल झंवर, भरत जैन की उपस्थिति में महेश परयानी को उज्जैन क्रेडाई का अध्यक्ष चुना गया। महेश कानडी, अनिल लिग्गा, संजय बाफना, अमित कवड़िया, विजय जैन, मुन्ना सोगानी उपस्थित थे।