उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति के मिशन में हीरा मिल परिसर पर शिविर हुआ। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि शिविर में पुजारी संतोष शर्मा, अशोक कपूर, रूप सिंह बुंदेला, विजय तिवारी, विट्ठल नागर, गीता रामी, पिंकी यादव ने सेवाएं दी। शिविर में 93 मरीजों की आंखों की जांच हुई जिसमें 14 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया। दवाई, चश्मा, लाने और ले जाने की वाहन सुविधा, खाना एवं ठहरने की व्यवस्था भी निःशुल्क रही। संस्थापक गोपाल बागरवाल ने आभार माना।