उज्जैन। राज राजेंद्र जयंतसेन सूरि शिक्षा महाविद्यालय में साईबर क्राईम व सेल्फ डिफेंस विषय पर कार्यशाला हुई।अध्यक्षता गुणमाला नाहर ने की। मुख्य अतिथि पूजा चित्तौड़ा ने सेल्फ डिफेंस पर अपने विचार रखे। हेमचंद्न नाईक ने साईबर क्राईम पर विचार रखते हुए कहा कि मोबाईल का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। अभा जैन समाजोत्थान ट्रस्ट व अन्य जैन सामाजिक संगठन ने प्राचार्य डॉ. विद्या जोशी का सम्मान किया। अभयकुमार सेठिया, अनिल जैन, रमणलाल जैन, डॉ. विद्या जोशी, सोनाली नाडकर्णी, मंजू जैन आदि, महाविद्यालय समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। आभार रूचिता साकोरिकर ने माना।जानकारी राहुल बारोड़ ने दी।