उज्जैन। मप्र विद्युत मंडल पेन्शनर एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हुआ। ऐसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राजेंद्र चेलावत ने बताया कि नव निर्वाचीत पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई गई। स्वागत भाषण पीडी मेहता ने दिया। मुख्य अतिथि बृजेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि बीके मेहता, एडी आयाचित थे। सम्मेलन में पेशनर्स की विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण पर विचार विर्मश किया। अध्यक्षीय भाषण सुरेश जायसवाल ने दिया। शासन के समक्ष पेंशनर्स के जायज हक और समस्याओ के निदान पर प्रकाश डाला। उन्होने म.प्र. शासन से समस्त पेंशनर्स के हित लाभ और जायज हक को दिलवाने हेतु एक जुटता का आह्वान किया।