उज्जैन। कृष्ण-सुदामा की मित्रता स्थली नारायणा धाम में 201 क्विंटल फूलों तथा 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से होली खेली जाएगी। सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर में श्री कृष्ण सुदामा का पूजन कर ध्वज यात्रा निकलेगी। इस अवसर पर प्रदेश भर से श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे। केशर सिंह पटेल ने बताया कि होली एवं पूर्णिमा के अवसर पर 13 मार्च को उत्सव होगा। कृष्ण-सुदामा धाम उत्सव समिति की बैठक हुई। बैठक में सेवाराम आंजना, केसर सिंह पटेल, संजय आंजना, सरपंच भगवान सिंह गोयल, उप सरपंच गोपीलाल आंजना, मोतीराम चौधरी आदि शामिल हुए। उत्सव में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। महाआरती, ध्वजारोहण के बाद भंडारा होगा। केशर सिंह पटेल ने बताया कि तैयारी को लेकर बैठक में कई निर्णय लिए गए। समिति ने समस्त धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर फाग उत्सव का धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।