उज्जैन। सिंहस्थ एवं शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गंभीरता से विचार किया। हरिया खेड़ी में सौ एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। जल कार्य समिति प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा एवं पीएचई उपायुक्त मनोज मौर्य एवं कार्यपालन यंत्री केदार खत्री ने स्थल निरीक्षण किया। जल कार्य समिति के प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि हरिया खेड़ी क्षेत्र में सौ एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए महापौर परिषद में भेजा जाएगा। सिलार खेड़ी बांध से ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आएगा। स्वीकृति के बाद काम शुरु होगा।