उज्जैन। अभा क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ का 8 मार्च की शाम 4 बजे से बिजासन माता मंदिर में फाग उत्सव एवं महिला दिवस होगा। विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, शशि चंदेल उपस्थित होंगे। महिला दिवस पर कुछ गेम्स होंगे एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। फाग उत्सव में राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। हेमंत कुंवर राठौर, गीता बघेल, शकुंतलासिंह, राजकुमारी ठाकुर, अनीता नरूका, बाला पवार आदि ने सभी से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में पधार कर सफल बनाएं।