उज्जैन। खाटू श्याम मंदिर में 10 मार्च को सुबह से शाम तक फाग महोत्सव होगा। खाटू श्याम मंदिर की अधिष्ठिता गुरुमाता अंजनी सखी (नीतू दीदी) ने बताया कि सुबह 11 बजे से निशान यात्रा पिपलीनाका से निकलेगी। मंदिर प्रांगण मे शाम 6 बजे भजन संध्या होगी। नीतू दीदी ने अनुरोध किया की फाग उत्सव मे पधारकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।