उज्जैन। 11 मार्च को जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। शहर कांग्रेस कार्यालय पर बैठक अध्यक्ष मुकेश भाटी की अध्यक्षता में हुई। अजय राठौर ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन को हरीश चौधरी, संजय दत्त, जीतू पटवारी संबोधित करेंगे। भाटी ने बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष को निर्देश दिए। सभी वरिष्ठ नेता, मंडलम सेक्टर सहित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ. रवि राय, चेतन यादव, माया त्रिवेदी, नाना तिलकर, सुनील जैन, राजेश राणा आदि ने उद्बोधन में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। संचालन देवव्रत यादव ने किया। आभार राजेंद्र राठौर ने माना।